रुद्रपुर, अगस्त 11 -- रुद्रपुर। किच्छा हाईवे पर हुए सड़क हादसे के मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में यूपी के बलिया निवासी भगवान मिश्रा की मौत हुई थी। गुरुवार को किच्छा हाईवे तीनपानी तिराहे पर तेज गति से आ रहे डंपर ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया था। इसमें व्यक्ति की मौत हो गई थी। शनिवार को आधार कार्ड से पहचान के बाद रविवार को मृतक के परिजन रुद्रपुर पहुंचे थे। वहीं पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया था। रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि मृतक के भाई लक्ष्मण मिश्रा पुत्र गोरखनाथ मिश्रा निवासी बासहीड बलिया की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...