रुद्रपुर, अगस्त 4 -- पंतनगर, संवाददाता। तेज रफ्तार केन्टर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजदेवी पत्नी देवपाल निवासी मस्जिद कालौनी पन्तनगर ने कोर्ट को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति देवपाल पुत्र सेवा राम ई रिक्शा (टुक-टुक) चलाकर अपना व परिवार का पालन पोषण करते हैं। 20 मई को उनके पति अपने ई-रिक्शा से हल्दी से पन्तनगर की ओर आ रहे थे तभी तेजी व लापरवाही से आ रहा ट्रक ने उनके पति के ई-रिक्शा (टुक-टुक) में साइड से टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पति गंभीर घायल हो गए। पति ने जब ट्रक चालक से देखकर ट्रक चलाने की बात कहीं तो ट्रक चालक ने जान से मारने की धमकी दी। घायल हालत में उसे पंतनगर अस्पताल, फिर रुद्रपुर जिला अस्पताल और फिर बाद में गौतम अस्...