रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- गदरपुर। हादसे में युवक के घायल होने के मामले में ई-रिक्शा चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अरविन्द कुमार पुत्र गोविन्द सिंह निवासी वार्ड 6 आवास विकास गदरपुर ने बताया कि वह करीब 10 दिन पूर्व गूलरभोज रोड पर पैदल टहल रहा था, तभी एसएस पब्लिक स्कूल के निकट ई-रिक्शा चालक तोताराम निवासी सकैनिया रोड निकट मंदिर गदरपुर ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह घायल हो गया और उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। थानाध्यक्ष गदरपुर संजय पाठक ने बताया कि ई-रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...