पीलीभीत, जून 4 -- मैगलगंज हाईवे पर कार और ई रिक्शा की भिंडत दो लोगों की मौत होने के बाद मंगलवार को परिवहन विभाग की पीटीओ ने मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान उन्होंने लोगों से जानकारी ली। घटना स्थल को देखा।इसकी रिपोर्ट तैयार की गई है। सोमवार को मैगलगंज हाईवे पर पूरनपुर की ओर से करीब दस सवारी लेकर जा रहे ई रिक्शा में कार ने टक्कर मार दी थी। इसमें ईरिक्शा चालक और एक बालिका की मौत हो गई थी।करीब आठ लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को सीएचसी से पूरनपुर रेफर किया गया था। यह हादसा मोड पर ही हुआ था। कसंगजा गांव के मोड से बलरामपुर चौकी तक काफी मोड होने के कारण यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले भी हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है। गत दिवस हादसे के बाद मंगलवार को पीटीओ बार्निश चतुर्वेदी ने मौ...