प्रयागराज, जनवरी 29 -- कुम्भ मेला क्षेत्र में हुए हादसे के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने अपने-अपने क्षेत्र में सेवा कार्य की गति तेज कर दी है। अलग-अलग टोलियों में बंटकर स्वयंसेवक यातायात व्यवस्था में प्रशासन को पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। तीर्थयात्रियों के लिए जगह-जगह भंडारे शुरू कर दिए हैं। सेक्टर नौ के कलश द्वार तथा सेक्टर सात के सूर्य द्वार पर स्वयंसेवकों ने यातायात व्यवस्था में सहयोग दिया। फाफामऊ के बेला कछार में बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के स्वयंसेवकों ने भंडारे का आयोजन किया। दारागंज तथा सूबेदारगंज स्थित रज्जू भैया नगर में कार्यकर्ताओं ने तीर्थ यात्रियों के लिए भंडारे तथा चाय बिस्कुट आदि की व्यवस्था की। आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज के निकटवर्ती प्रतापगढ़,...