खगडि़या, अप्रैल 8 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत एनएच 31 पर बख्तियारपुर गांव के पास रविवार को बाइक सवार आकाश को तेज रफ्तार ट्रक ने टककर के बाद सौ मीटर घसीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक को रोका। ट्रक को रोकर ड्राइवर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। वही घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही उसके सिर में हेल्मेट लगा ही रहा। देखते ही देखते एनएच पर जाम लग लग गया। जाम लगते ही यातायात थाना की पुलिय पहुंचकर आवागमन नियंत्रित किया। बताया जाता है कि आकाश चार भाई व चार बहनों में सबसे छोटा भाई था। उसका पिता विपीन मंडल रेलवे से रिटायर हुए हैं। वही मां मीरा देवी गृहिणी है। पत्नी रीमा कुमारी सात माह की गर्भवती है। भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के ढोरिया दातपुर...