हाथरस, जुलाई 2 -- हादसे की गंभीरता को देखकर छह घंटे हाथरस में रहे थे सीएम योगी हादसे के बाद प्रमुख सचिव और डीजीपी ने हाथरस में बिताई थी रात हाथरस,कार्यालय संवाददाता। हादसे के महज चार घंटे बाद ही मुख्य सचिव और डीजीपी ने हाथरस में आकर डेरा डाल लिया। दोनों ही अधिकारी पूरी रात रहे। अपनी देखरेख में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। अगले दिन सीएम खुद हाथरस आ गये। दो जुलाई को दोपहर में करीब एक बजे भगदड़ मची। पहली बार में खबर आई कि पन्द्रह लोगों की मृत्यु हुई है,लेकिन हर पांच मिनट पर मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता हुआ चला गया।शाम के करीब तीन बजे तक मौत का आंकड़ा 121 छू गया। जैसे ही लखनऊ तक मामला पहुंचा तो तुरन्त ही मुख्य सचिव और डीजीपी सीधे सिकंदराराऊ पहुंच गये। सीएचसी पर जाकर जानकारी ली। फिर दोनों अधिकारी हाथरस जिला अस्पताल आ गये। यहां अधिकारियों ने अ...