जहानाबाद, अप्रैल 12 -- पीड़ित परिवार को घर पर मिले सरकारी योजनाओं का लाभ अनियंत्रित बालू लदे ट्रक के परिचालन से हो रही लगातार घटनाएं अरवल, निज संवाददाता। मेहंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार के समीप एन एच 139 पर सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत की सूचना पर सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि दोनों बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला अर्चना देवी का प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेजा गया। वहीं स्थानीय विधायक महानंद सिंह भी पोस्टमर्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर मृतक के परिजन को सभी तरह के लाभ घर पर ही दिलाने की बात कही। स्थानीय विधायक ने कहा कि इस घटना के बाद समीर शर्मा का पूरा परिवार टूट गया...