शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- कोलाघाट पुल के पास सड़क पर रखे ब्लॉकर ने बीते रविवार रात बड़ा हादसा कर दिया। ढकिया रघा (तिलहर) निवासी चाचा रविंद्र और भतीजा मोनू की बाइक ब्लॉकर से टकरा गई, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे कलान थाना क्षेत्र के जखिया गांव में बहन के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। घटना के बाद कुछ ही घंटों में सेतु निगम विभाग हरकत में आया और पुल पर पड़े ब्लॉकर तुरंत हटवा दिए। बता दें कि 29 नवंबर 2021 को कोलाघाट पुल का एक पिलर धंसने से पुल का बड़ा हिस्सा नदी में गिर गया था। इसके बाद पुल लंबे समय तक बंद रहा था और दोनों सिरों पर सीमेंट के ब्लॉकर लगाकर रास्ता रोक दिया गया था। करीब दस महीनों की मरम्मत के बाद पुल को पहले पैदल और दोपहिया वाहनों के ...