मोतिहारी, नवम्बर 30 -- कोटवा, निज संवाददाता। कोटवा दिपउ कट पर ट्रक हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार को एनएचएआई के एंबुलेस की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। कुछ ही देर में वाहन धू धू कर जलने लगा। चक्का फटने से वाहन से रह रह कर तेज धमाके होते रहे। घटनास्थल पर घंटों हंगामा और हुड़दंग होता रहा। घटना घटित होने के बाद से करीब साढ़े तीन घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हुड़दंग करने वालों में अधिकांश नवयुवक थे। युवकों को समझाने का बहुत प्रयास किया जाता रहा, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। पोखरा पंचायत के मुखिया मुखलाल राम सहित कई जनप्रतिनिधि व पूर्व प्रतिनिधियों द्वारा लगातार आक्रोशित लोगों को समझाया जाता रहा। इस दौरान स्थानीय पुलिस और सदर डीएसपी 2 जीतेश पाण्डेय को लोगों के आक्रोश का समाना करना पड़ा। हाल...