हाजीपुर, नवम्बर 10 -- हाजीपुर । हिंदुस्तान प्रतिनिधि हाजीपुर जंक्शन के समीप शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे के करीब मिलिट्री स्पेशल मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गई थीं। इसकी वजह से एक नंबर और दो नंबर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद रेल दुर्घटना यान (एआरटी) समेत अन्य विभाग की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई। प्लेटफार्म नंबर की ओर जाने वाले एक नंबर ट्रैक को करीब चार घंटे में दुरुस्त कर लिया गया। ट्रैक की मरम्मत के बाद सबसे पहले 63306 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर ट्रेन को चलाया गया और ट्रायल को पूरा किया गया। इसके बाद 20505 डिब्रुगढ़ -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन उसी ट्रैक पर कराया गया। वहीं मेन लाइन के ट्रैक नंबर दो को ठीक करने में रातभर रेलवे यांत्रिक विभाग, इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारियों की टीम पूरी रात जुटी रही। रवि...