एटा, अगस्त 13 -- हादसा होने के बाद दूसरी मैक्स सवार लोग पहुंच गए थे मलवा में लाशों को खोजने में कांप रहे थे हाथ एटा, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार-बुधवार की करीब चार बजे जब हादसा हुआ तो अंधेरे में अपनों की लाश तलाश कर रहे थे। कोई पत्नी को खोज रहा था तो कोई अपने-अपने बेटा-बेटी को। हालात ऐसे थे कि कोई किसी की सुन नहीं रहा था, जिस तरह से हादसा हुआ था उसमें मैक्स का मलवा इन सभी लोगों के ऊपर गिर गया था। इसलिए घायलों को मृतकों को निकालने में परेशानी हो रही थी। हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंचे दूसरे मैक्स सवारों ने हादसा देखा तो उनके होश उड़ गए। जैसे ही उन्हें पता चला कि कंटेनर ने टक्कर मार दी तो यह इन लोगों ने गाड़ी को रोक लिया। हादसे की जानकारी कुछ देर बाद हो सकी थी। जब यह लोग पहुंचे तो सभी लोग मैक्स के मलबे में फंसे हुए थे। हर कोई अपने-अपने बच्...