फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-22 स्थित गोंछी नाला में गुरुवार देर रात डूबने से हुई तीन युवकों की मौत के बाद भी नगर निगम की नींद नहीं खुली। हादसे के दो बाद भी गोंछी नाला पर जगह-जगह टूटे लोहे के जाल को दुरुस्त कराने में निगम ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे आसपास रह रहे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। लोगों का आरोप है कि निगम की लापरवाही से लोग अक्सर हादसे के शिकार हो रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे सेक्टर-22 से गुजर रहे गोंछी नाले में कार समेत डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई थी। तीनों बचपन के दोस्त थे और सेक्टर-12 में आयोजित गणेश उत्सव समारोह में भाग लेकर घर वापस लौट रहे थे। युवकों की पहचान पवन मौर्या,गौरव रावत और अमित झा के रूप में हुई। मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी स्थित गांव थुंबा निवासी अमित झा प...