अमरोहा, जून 19 -- दौलतपुर गांव में बुधवार शाम मामूली सड़क हादसे ने हिंसा का रूप ले लिया। बाइक और कार की टक्कर के बाद बेकाबू भीड़ ने कारोबारी के घर पर हमला कर दिया। आगजनी और लूटपाट मचाई। जैकेट कारखाने में आग लगा दी गई, जिससे दो मवेशी जिंदा जल गए। लाठी-डंडों से हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया गया। पीड़ित परिवार को घर छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। घटना में सात लोग घायल हुए जबकि आग में जिंदा जलकर दो मवेशियों की मौत हो गई। एसपी अमित कुमार आनंद ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सुरक्षा के लिहाज से गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक इस ग्राम पंचायत में पृथ्वीपुर का मझरा भी जुड़ा है। गांव दौलतपुर निवासी इब्ने हसन ने बीती 10 जून को अपनी बेटी शबाना की शा...