वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी। महमूरगंज की सूर्य बाग कॉलोनी निवासी गौरव पटेल शनिवार रात स्कूटी से घर जा रहा था। महमूरगंज में गोकुल बहार मिष्ठान भंडार के सामने रथयात्रा की तरह से आ रही सफेद कार ने टक्कर मार दी। इस दौरान युवक ने कार का बोनट पकड़ लिया। मनबढ़ चालक ने युवक को घसीटते हुए कार दौड़ा दी। जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ा। युवक को गंभीर चोट आई। पिता कपिल देव महतो ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी है। घटना की फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...