शामली, जुलाई 30 -- जिजौला में पिकअप वैन की टक्कर से हुई दो युवकों की मौत के बाद पकड़े गए पिकअप लदा सामान गायाब होने पर मृतकों के परिजनों एवं ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इससे पुलिस चौकी पर बखेड़ा खड़ा हो गया। सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने चौसाना पुलिस चौकी को घेर लिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने एक युवक को पुलिसकर्मी समझ उसकी पिटाई भी कर दी। पुलिस कर्मियों ने हाथापाई भी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस पर पिकअप में लदे सामान को छोड़ देने का आरोप लगाया। साथ ही ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग भी की है। मामला बढ़ता देख सीओ एवं तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ चौकी पर पहुंचे। सोमवार को जिजौला के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दथेड़ा निवासी दो युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को भी गिरफ्तार कर लि...