औरैया, जुलाई 29 -- औरैया, संवाददाता। दयालपुर ओवरब्रिज पर एक डीसीएम ने कांवड़ियों से भरी लोडर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सात कांवड़िए घायल हो गए। घटना से नाराज कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। और पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हुई। बाद में स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जालौन के ग्राम निगनी माधौगढ़ के रहने वाले कांवड़िए बिठूर से गंगाजल भरकर लोडर के जरिए देवकली जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब पांच बजे दयालपुर ओवरब्रिज पर उनकी लोडर को पीछे से आ रही एक डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर में बैठे कांवड़िए घायल हो गए। घायलों की पहचान 17 वर्षीय कुलदीप संतराम, 35 वर्षीय मोहित पुत्र प्रदीप कुमार, 18 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र अवधेश कुमार, 17 वर्षीय नीलेश पुत्र संतोष...