शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- कलान। हादसे के बाद नगर पंचायत विभाग की नींद टूट गई। रविवार को आनन फानन परौर मोड़ पर बने नाला पर कार्य शुरू करा दिया गया है। नगर के परौर मोड़ पर नाला बना है। काफी समय से नाला खुला है। नाले में कई बाइक सवार से लेकर राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। शुक्रवार को अल्लाहगंज के वजीरपुर गांव के अर्जुन अपने भाई देवेन्द्र के साथ बाइक से कलान के सिउड़ी गांव में अपनी बेटी के घर जा रहे थे। अर्जुन के साथ उनका तीन साल का नाती सचिन भी साथ बाइक पर बैठा था। बताया जा रहा है कि अर्जुन जैसे ही कलान के परौर मोड़ पर पहुंचे। बाइक परौर रोड पर जाने के लिए जैसे ही मुड़े वैसे ही देवेन्द्र, नाती सचिन व भाई अर्जुन गहरे नाले में गिर गए।नाले में गिरने से अर्जुन के सिर पर गंभीर चोट लग गई। काफी देर तक बेहोशी हालत में पड़े रहे। वहीं नाती सचिन भी कांप ग...