एटा, जून 26 -- नोडल विद्यालय आदर्श इंटर कॉलेज जलेसर में गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलेसर के डॉ. वेदप्रकाश ने विभिन्न प्रधानाचार्य, शिक्षकों को संचारी रोगों की रोकथाम, बचाव संबंधी जानकारियां प्रदान की। डॉक्टरों ने बताया कि वर्षा ऋतु में संचारी रोग डेंगू, मलेरिया, हैजा फैलने की संभावना बढ़ जाती है। विद्यालयों, घरों में स्वच्छता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने दैनिक जीवन में अपनाई जाने वाली स्वास्थ्यवर्धक आदतों पर भी प्रकाश डाला। चिकित्सकों का कहना है कि प्रदेश सरकार से संचारी रोग से बचाव के लिए शिक्षकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक करना। उनसे जागरूक रहते हुए आम जन समुदाय को इस रूप से बचने का प्रयास है। इस दौरान प्रधानाचार्य नरायन सिंह, राजकुमा...