सोनभद्र, नवम्बर 20 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए हादसे की जांच के लिए खान सुरक्षा निदेशालय (डीजीएमएस) की टीम दो दिनों से जिले में डेरा डाले हुए है। टीम मौके पर जाकर हादसे की गहनता से जांच कर रही है। खान सुरक्षा निदेशायल की टीम ने बुधवार एवं गुरुवार को दुर्घटना वाली खदान सहित आस पास के खदानों की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इसके अलावा टीम ने खदानों की गहराई, खदानों में आने जाने वाले मार्गों, मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था, खदानों में सीढ़ीनुमा कटान, मशीनरियों की तैनाती सहित घटना की तकनीकी कारणों आदि का स्थलीय अवलोकन किया। टीम में शामिल एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दुर्घटना वाली खदान में रेस्क्यू के दौरान मै पूरे समय खदान में नीचे मौजूद रहा। दुर्घटना वाली खदान को बंद करने का निर्देश लगभग डेढ़ माह प...