शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- शाहजहांपुर। रोजा रेलवे स्टेशन के यार्ड में बने अवैध रास्ते को गुरुवार सुबह रेलवे कर्मचारियों ने बंद करना शुरू कर दिया। इसी रास्ते पर बुधवार शाम बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि यह रास्ता रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों की आवाजाही के लिए भी लंबे समय से इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। हादसे के अगले दिन गुरुवार सुबह भी लोग इसी अवैध रास्ते से पैदल गुजरते नजर आए, जिससे साफ है कि घटना के बावजूद लोगों में सतर्कता की कमी रही। इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और कर्मचारियों को मौके पर भेजकर रास्ता बंद कराने की कार्रवाई शुरू की गई। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध रास्ते बेहद खतर...