हाथरस, नवम्बर 5 -- सासनी, संवाददाता। गांव रघनियां और नया नगला मार्ग पर दो बाइकें आमने सामने से टकरा गईं, जिससे एक बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार के सहयोगियों ने पत्थर मारकर दूसरे बाइक सवार की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। इसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली हाथरसगेट में की है। गांव नया नगला निवासी बच्चन सिंह का बेटा सागर मंगलवार को बाइक द्वारा गांव से रूहेरी की ओर आ रहा था। वहीं गांव गारवगढ़ी निवासी अनीष खां का बेटा शाहरूक खां भी रूहेरी आ रहा था। इसी बीच गांव नया नगला मोड़ पर दोनों बाइकें आमने सामने से भिड़ गईं, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये। हादसे में सागर और शाहरूख चुटैल हो गये। इस दौरान सड़क पर खड़े सागर के साथी बौखला गये। उन्होंने शाहरूख को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और बाइक ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी। हादसे के बाद मौके...