अमरोहा, दिसम्बर 16 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। क्षतिग्रस्त सड़क पर बीते बुधवार को बाइक से गिरकर घायल हुए युवक की रविवार को उपचार के दौरान हुई मौत के बाद जल निगम अफसरों की नींद टूटी है। सोमवार को विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की कवायद शुरू की। गौरतलब है कि जल निगम स्तर से नगर के मोहल्ला गांधी नगर पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत लंबे समय तक नहीं कराई गई थी। बुधवार को सड़क पर बने गड्ढों व मिट्टी के ढेर के बीच बाइक सवार कस्बा निवासी सुमित अग्रवाल को फिसलकर गंभीर चोट लगी थी। इलाज के दौरान शनिवार को दिल्ली में सुमित की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जल निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस बावत जानकारी होने पर सोमवार को ठेकेदार के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचते हुए क्षत...