जमशेदपुर, जून 15 -- एमजीएम अस्पताल साकची के मेडिसिन वार्ड में भवन गिरने से चार मरीजों की मौत के कुछ दिन के बाद से ही अस्पताल डिमना में शिफ्ट होने लगा। धीरे-धीरे वहां वार्ड बंद हो गए, लेकिन डिमना के नए भवन में अबतक वार्ड खोलकर मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मरीजों को सदर अस्पताल या फिर रिम्स रेफर कर दिया जा रहा है। ऐसे में गरीब मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं। मेडिसिन विभाग में 150 से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं। लेकिन अभी मात्र 8-10 मरीजों को एमजीएम साकची के सर्जरी विभाग के भवन में रखा गया है। जबकि विभाग का पूरा वार्ड बंद कर दिया गया है। कुछ इमरजेंसी मरीज आ गए तो उन्हें इमरजेंसी में ही भर्ती किया जा रहा है। सर्जरी के मरीजों को बाहर कराना पड़ रहा इलाज सर्जरी विभाग में करीब 120 बेड हैं, जिसमें करीब 80 मरीज तो हमेशा भर्ती रहते थे। अब आने...