बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- पहले दिन एक भी बच्चा नहीं पहुंचा पढ़ाई करने बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। गिरियक प्रखंड के ईसापुर प्राथमिक विद्यालय में छत का टूकड़ा गिरने के बाद हुए हादसे के बाद अधिकारियों की नींद खुली। गुरुवार को आनन-फानन में ईसापुर प्राथमिक विद्यालय को पांच किलोमीटर दूर आदमपुर मध्य विद्यालय में शिफ्ट किया गया ताकि, बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो सके। हालांकि, पहले दिन एक भी बच्चा पढ़ने नहीं पहुंचा। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे है कि बच्चे पांच किलोमीटर दूर पढ़ाई करने कैसे जाएंगे, इसकी चिंता सताने लगी है। खेत-खलिहान के रास्ते भी बच्चे विद्यालय जाएंगे तो दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे बेहतर होता कि बगल के ही किसी विद्यालय में टैग कर दिया जाता तो बच्चों को सुविधा होती है। प्रधान शिक्षक जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि व...