आगरा, जुलाई 4 -- यमुनापार के झरना नाले पर मैक्स पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को पीड़ितों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। सहायता पार्टी आलाकमान की ओर से भेजी गई है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के साथ कई नेता शुक्रवार को हादसे में मारे गए रामेश्वर दयाल, राजेश कुमार और हरी बाबू के घरों पर पहुंचे। इस दौरान सांसद सुमन ने कहा कि तीनों परिवारों के साथ उनकी सहानुभूति है। इस घटना से मन अत्यंत दुखी था। तीनों परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं था। ऐसे परिवारों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार का रवैया दलितों, पिछड़ों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के लिए पूरी तरह संवेदनहीन हो गया है। सपा...