बिजनौर, फरवरी 22 -- सड़क हादसे के पांच दिन बाद मृतक युवक के पिता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा कि 16 फरवरी को बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई थी, जिसमें बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शुक्रवार को अजय कुमार पुत्र शौनाथ सिंह निवासी खड़गपुर देवीपुरा काशीपुर उत्तराखंड ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका पुत्र हर्ष (19) 16 फरवरी अपने दोस्त अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश के साथ बाइक पर चांदपुर से नूरपुर जा रहा था। नूरपुर में न्यादरी देवी कॉलेज व कब्रिस्तान के सामने एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें हर्ष व अर्जुन घायल हो गए थे। पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हर्ष को मेरठ और अजुर्न को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। मेरठ में उपचार के दौरान 17 फरवरी को हर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि...