कन्नौज, मई 30 -- तिर्वा, संवाददाता। धूप से बचने के लिए छाया में बैठे चार ग्रामीणों पर बाइक चढ़ने पर चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें देर रात दो ग्रामीणों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। बुधवार की शाम को बेहरिन गांव के निवासी रामनरेश पुत्र सोवरन, नेकराम पाल पुत्र बेचेलाल, राजवीर पुत्र रामशंकर एवं अरविन्द पुत्र रामसनेही गांव के बाजार के पास सड़क किनारे बैठकर आपस में बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार के नियंत्रित हो जाने के उसकी बाइक बैठे ग्रामीणों पर चढ़ गई। जिससे चारों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें रामनरेश को कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं देर रात ईलाज के दौरान नेकराम को भी डॉक्टर बचा नहीं ...