पटना, जून 13 -- बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अहमदाबाद में गुरुवार को हुई भीषण विमान दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस हादसे को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस दुर्घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस त्रासदी के बाद बिहार भाजपा के सभी राजनीतिक कार्यक्रम शुक्रवार को स्थगित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस हादसे में कई भारतीय और विदेशी नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई। यह बेहद दर्दनाक है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत तमाम लोग इस दुर्घटना का शिकार हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की है। सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...