सहारनपुर, जनवरी 15 -- हादसे के करीब एक महीने बाद स्कूटी में टक्कर मारने के अज्ञात बाइक सवार आरोपी के विरूद्ध मृतक युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव साढोली निवासी श्रवण कुमार ने तहरीर देकर बताया कि बीते 12 दिसंबर को उसकी दो बेटियां खुशी व आंचू उर्फ आंचल और पूजा पत्नी संदीप गांव निवासी महीपाल के घर जन्मदिन कार्यक्रम में गई थी। रात्रि करीब नौ बजे जब वह तीनो स्कूटी पर सवार होकर वापस अपने घर आ रही थी, तो सामने से सहारनपुर की ओर से तेज गति से बाइक सवार ने स्कूटी में जोरदार टककर मार दी। हादसे में उसकी बड़ी बेटी खुशी की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि छोटी बेटी आंचू उर्फ आंचल व पूजा पत्नी संदीप गंभीर रुप से घायल हो गई थी। घायल आंचू को एम्स ऋषिकेश और पूजा का सहारनपुर स्थित एक निजी अस्पताल मे इलाज हुआ था। कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ...