हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस। रोडवेज में सवार यात्रियों के परिवार के लोग घटना की जानकारी हुई तो वह घबरा गए। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिजल अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में घायलों व मृतकों के परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। सासनी के समामई के निकट करीब पांच बजे दूध के टैंकर व रोडवेज बस की भिड़ंत हुई। इस बात की जानकारी रोडवेज में सवार लोगों के परिवारीजनों को हुई तो वह घबरा गए। परिवार के लोग दौड़े-दौड़े जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। यहां पर उनके परिवार के सदस्य नहीं मिले तो वह घबरा गए। जिस पर अस्पताल परिसर में मौजूद सीएमओ डॉ राजीव रॉय, सीएमएस डॉ सूर्य प्रकाश ने उन्हें समझाया। कुछ ही देर में उनके परिवार के लोग भी अस्पताल आ गए। जिन्हें देखने के बाद परिवार के लोग शांत हुए। मुकेश देवी व अंजू को यहां से गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। ...