हजारीबाग, अप्रैल 25 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। दारू के पिपचो में गुरुवार के तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में सभी मजदूर विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय से करीब 7 किमी दक्षिण गोविन्दपुर पंचायत के गिधनियां गांव के रहने वाले हैं। सूदूरवर्ती घने जंगल के बीच बसे गांव के 18-20 घरों में 65-70 आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं। हादसे के बाद जैसे हीं सूचना गांव पहुंची। पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायलों एवं मृतक के घरों में परिजनों की करूण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। गुरूवार को पूरे गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। हादसे में जान गंवाने वाली मणि कुमारी (16) पिता नयका मरांडी तथा ललिता कुमारी (15) पिता राजेश हांसदा के परिजनों का हादसे की सूचना के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मणि कुमारी की मां अपनी लाडली बेटी के गम में बेसुध हो रही थी। मणि के पिता कमाने के लिए...