आगरा, अगस्त 26 -- बुलंदशहर में कंटेनर वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस जाने से जिले के 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें सोरों के गांव रफातपुर, बसंत नगर, मिल्कनियां लोग सवार थे। सोमवार को ही शवों को अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मंगलवार को भी हादसे की खबर पर नाते- रिश्तेदारों का गांव में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। वे पीड़ितों को ढांढस बना रहे थे तो वहीं घर के कामकाज में भी सहयोग किया। हादसे की खबर पाकर पीड़ित परिवारों के रिश्तेदारों का सोमवार सुबह से ही गांव रफातपुर में पहुंचना शुरू हो गया था। तमाम रिश्तेदार मंगलवार को भी पहुंचे। कोई बाइक से तो कोई कार से गांव में पहुंच गया। गांव में पहुंचे रिश्तेदारों ने घरों की व्यवस्था संभाली। रिश्तेदारी से आई महिलाओं ने पीड़ित परिजनों की महिलाओं को ढांढस बंधाने में लगी थीं। जबकि पुरुष रिश्तेदार भी सभी को ...