देवरिया, दिसम्बर 4 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सहोदर पट्टी गांव के रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में कुशीनगर जनपद के कसया के पकवा इनार के समीप मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। युवक की मौत की सूचना गांव आते ही परिवार में मातम छा गया। महुआडीह थाना क्षेत्र के सहोदर पट्टी गांव निवासी केशव राजभर (21) पुत्र रविन्द्र राजभर शादी समारोह में जयमाला स्टेज डेकोरेट करने के साथ ही सजावट का कार्य करते थे। 3 दिसंबर को कसया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में जयमाला स्टेज को सजाने के लिए गांव के चंदन के साथ कसया जा रहे थे। अभी वह पकवा इनार के समीप पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे केशव की मौत हो गई, वहीं चंदन घायल हो गया। केशव की मौत की जानकारी होने के बाद मां गायत्री, पिता रविन्द्र दहाड़ मारकर रोने लगे। ...