कानपुर, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पिता के साथ गंगा स्नान को जा रहे थाना क्षेत्र के बीसलपुर के मजरा भूरेपुर गांव से एक युवक की बिठूर के पास आटो पलटने से मौत हो गई। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। भूरेपुर बीसलपुर का रहने वाला बीस वर्षीय सुधीर कानपुर में रहकर कोई कारोबार करता था। इसके साथ ही वह कानपुर में ही निवास कर रहा था। मंगलवार शाम को उसके पिता देवी सिंह अपने पुत्र के यहां बेटे के पास गए थे। बुधवार सुबह पिता-पुत्र ऑटो से बिठूर में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से सुधीर कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके पिता भी चुटहिल हो गया। हादसे की सूचना गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बेटे की मौत से उसकी मां रामबेटी बदहवास हो गई, जबकि भाई उमेश, नितेश...