हाथरस, अक्टूबर 6 -- हादसे की कहानी, मरीजों और तीमारदारों की जुबानी हादसे के बाद मरीज और तीमारदारों के चेहरे पर दिखी डर और दहशत हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल के ऊंपरी मंजिल के आयुष्मान वार्ड के एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद रविवार को हुई आग लगने की घटना में भले ही कोई मरीज और तीमारदार झुलसा नहीं हो, लेकिन हादसे को लेकर मरीजों और तीमारदारों के चेहरे पर डर और दहशत साफ तौर देखी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एकाएक पहले एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके बाद धमाके साथ आग लग गई। देखते ही देखते एसी में से आग की लपटें उठने लगी। देख यह आयुष्मान वार्ड व उसके आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों में हड़कंप मच गया। मरीज और तीमादार अपना मोबाइल व अन्य सामान छोड़कर जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागते हुए नजर आए। आग लगने के ...