कुशीनगर, सितम्बर 13 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई चौराहा पर एक माल लदा वाहन टेंपो से टकराकर पलट गया। संयोग ठीक रहा कि इसमें कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। यह घटना एक बार फिर से यहां चल रहे अवैध टेंपो स्टैंड की असुरक्षा को उजागर कर गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध स्टैंड के कारण कभी भी बड़ा हादसा घट सकता है। टेंपो स्टैंड का कोई मानक नहीं है और यहां टेंपो सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़ा रहते हैं, जिससे बड़े वाहनों के आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। घुघली से नौरंगिया रोड पर जगह-जगह अवैध रूप से बने टेंपो स्टैंड ने राहगीरों व स्थानीय वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर सेखुई चौराहा पर अक्सर टेंपो सड़क पर खड़ा रहते हैं, जिससे बड़े वाहन चालन में बाधा उत्पन्न होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई ...