कानपुर, नवम्बर 26 -- मंगलपुर,संवाददाता। झींझक मुख्य मार्ग पर सुरासी के पास नाले पर बनी सिंगल लेन की सड़क बड़े हादसों को दावत दे रही है। सड़क को डबल लेन किए जाने के बाद भी अभी तक पुलिया की चौड़ाई नहीं बढ़ाई गई है, इससे आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलपुर-झींझक मुख्य मार्ग पहले सिंगल मार्ग था, इसमें सुरासी गांव के पास बड़े नाले पर पुलिया बनी थी, जो सिंगल लेन सड़क के हिसाब से पहले बनाई गई थी। कुछ समय पहले सड़क को डबल लेन किया गया है। सड़क के डबल लेन होने के बाद लोगों को आशा थी जल्दी ही पुरानी पुलिया को डबल लेन किया जाएगा, लेकिन उस पुलिया को डबल लेन के हिसाब से नहीं बढ़ाया गया है। नाले पर बनी पुलिया सिंगल लेन की है, इससे मार्ग सकरा है। मार्ग सकरा होने से आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती ह...