नई दिल्ली, जून 12 -- Ahmedabad plane crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एयर इंडिया का विमान एआई 171 लंदन जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टेकऑफ के चंद मिनट में ही विमान नीचे गिरने लगा और कुछ ही समय में आग के बड़े गोले में तब्दील हो गया। हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के जान गंवाने की आशंका है। इस विमान को उड़ाने वाले पायलट और को-पायलट दोनों को काफी ज्यादा अनुभव है। विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे। वह लाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं और उन्हें 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव है। कैप्टन की सहायता करने वाले फर्स्ट ऑफिसर (को-पायलट) क्लाइव कुंदर को 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था। विमान में 230 यात्री और दो पायलटों सहित 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। न्यूज-18 के अनुसार, दो वरिष्ठ केबिन क्रू सदस्यों की पहचान श्रद्धा धवन और अपर...