प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 20 -- कुंडा, संवाददाता। नगर से लेकर गांवों तक सड़कों के किनारे लोग निजी और व्यावसायिक कारणों से मोरंग, गिट्टी, मिट्टी डंप कर देते हैं। जिससे सर्वाधिक दिक्कतें दो पहिया वाहन चालकों और राहगीरों को होती है। सामने से आ रहे वाहनों से बचने को लोग बगल होते हैं तो पटरी से लेकर सड़क तक फैली मोरंग में फिसल कर गिरते और चोटिल होते हैं। लेकिन सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता। कुंडा इलाके से निकली हाईवे से लेकर सम्पर्क मार्ग, सर्विस रोड नगर की सड़कों पर निजी और व्यावसायिक लोगों का कब्जा है। निजी और व्यावसायिक कारणों से लोग पटरी से लेकर सड़क तक मोरंग, गिट्टी, मिट्टी, सरिया, ईंटा आदि डंप कर देते हैं। कभी-कभी बड़ी इनकी वजह से बड़ी दुघर्टनाएं हो जाती है लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान सड़क किनारे डंप की गई मोरंग गि...