हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे पर एक बार फिर सारा दिन जाम का झाम बना रहा। दोपहर में राठ तिराहे पर टायर फटने से लोडर डंपर से टकरा गया। इसकी वजह से यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। शाम को विकास भवन से लौट रहे सीडीओ भी जाम में फंस गए। उधर, भरुआ सुमेरपुर कस्बे में भी दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को दिन में तीन बजे सदर कोतवाली के राठ तिराहे के पास सुमेरपुर से हमीरपुर की ओर आ रहे लोडर का अचानक टायर बर्स्ट हो गया। इससे अंसुलित हुआ लोडर कबरई की ओर जा रहे डंपर से जा टकराया। डंपर के डीजल टैंक में लोडर की जोरदार टक्कर लगी। जिससे लोडर की बॉडी टूटकर लटक गई। इससे हाईवे पर जाम लग गया। जिससे थोड़ी ही देर में वाहनों की कतारें लग गई। इसी दौरान बेतवा पुल में जाम म...