आरा, मई 11 -- -स्टेट हाईवे पर इमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में रविवार की सुबह हादसा -मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम -बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पांच घंटे रहा जाम, थानाध्यक्ष के आश्वासन पर शांत हुए लोग आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने घर के बाहर खड़ी एक महिला को कुचल दिया। इसमें घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। मृत महिला विशुनपुरा गांव निवासी ज्वाला साव की 53 वर्षीया पत्नी रीता देवी थी। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी। इस बीच चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इससे लोगों का आक्रोश भड़क उठा और ग्रामीण सड़क पर उतर गये। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर विशुनपुरा गांव के ...