मथुरा, दिसम्बर 19 -- एक्सप्रेस वे पर जनवरी से 15 दिसंबर तक 24278 वाहनों के ओवर स्पीड चालान हो चुके हैं। बताते चलें कि यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा सफर करने वाले वाहन चालक हवा से बात करते हुए वाहनों को दौडाकर ले जाते हैं। यहीं कारण है कि जरा सी सावधानी में चूक होने पर हादसा होने की आशंका रहती है। स्पीड पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कुछ कैमरे लगे हुए हैं। इनके द्वारा अब तक तेज स्पीड से चलने वाले 24278 ओवर स्पीड चालान के चालान किये हैं। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड चालान करने वाले कैमरों से जनवरी माह में 3866 ओवर स्पीड चालान, फरवरी 2964 ओवर स्पीड चालान, मार्च 843 ओवर स्पीड चालान, अप्रैल 1668 ओवर स्पीड चालान, मई 1150 ओवर स्पीड चालान,जून 1629 ओवर स्पीड चालान, जुलाई 2279 ओवर स्पीड चालान,अगस्त 2503 ओवर स...