बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र में सिकंदराबाद मार्ग पर हसनगढ़ मोड़ के निकट शनिवार रात दो बाइक आपस में टकरा गईं। जिसमें एक बाइक सवार आशुतोष, उसकी पत्नी चंचल और तीन वर्षीय बेटा शोभित निवासी सिटी स्टेशन मार्ग खुर्जा और दूसरी बाइक सवार संतोष निवासी खुर्जा जंक्शन घायल हो गए। हादसे के बाद एकत्र हुए राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकितसकों ने शोभित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवारों ने हेलमेट लगाया हुआ था। वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर बाइक सवार को हाइड्रा वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मोनिस निवासी वसेदुआ खुर्जा देहात घायल हो गया। जिसे कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...