बदायूं, मार्च 4 -- एमएफ हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के मंगला माता कोल्ड स्टोर के पास हुआ। यहां बिसौली कोतवाली के मोहम्मदपुर मई के रहने वाले नितिन कुमार 16 वर्ष पुत्र विपिन कुमार, हाईस्कूल की परीक्षा देने मुन्ना लाल इंटर कॉलेज वजीरगंज गया था। परीक्षा देकर लौटते समय उसकी बाइक की टक्कर राजकुमार उर्फ प्रिंस 18 वर्ष पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी गोपालपुर से हो गई। राजकुमार भी परीक्षा देकर अपने घर लौट रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी, जिससे बचने के प्रयास में दोनों की बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों छात्र घायल हो गए। पुलिस ...