बदायूं, मई 3 -- बदायूं, संवाददाता तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक घायल हो गया। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सहसवान-बिसौली रोड स्थित बैवलपुर गांव के पास हुआ। कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी पंकज 20 वर्ष पुत्र ओंकार अपने गांव के ही सचिन पुत्र देवेंद्र के साथ पड़ोसी प्रेमपाल के भांजे की शादी में भात रस्म में शामिल होने के लिए गोदी नगला जा रहे थे। इसी दौरान बैवलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पंकज और सचिन दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पंकज की...