बदायूं, दिसम्बर 11 -- अलापुर, संवाददाता। क्षेत्र के सखानूं बस स्टैंड के पास एमएफ हाईवे पर शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे लाइनमैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल नरेंद्र पाल निवासी गिरधरपुर थाना विनाबर सखानूं सब स्टेशन पर लाइनमैन के पद पर तैनात हैं। घटना के समय वह शाम करीब छह बजे ड्यूटी खत्म कर सखानूं स्थित अपने कमरे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अलापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में नरेंद्र पाल सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल यूपी 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायल को जिला अस्पताल बदायूं भेजा। बाइक सवार कृष्णपाल पुत्र धर्मपाल, निवासी गांव धीधरी थाना भमो...