बदायूं, नवम्बर 15 -- म्याऊं। शटरिंग का काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मौत की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसा शुक्रवार देर शाम अलापुर थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित उनौला चौराहे के पास यह हादसा हुआ। झंडपुर गांव के रहने वाले सुरदीप 20 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र और गजेंद्र 28 वर्ष पुत्र ऋषिपाल बदायूं से शटरिंग का काम करने के बाद एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे उनौला चौराहे के पास पहुंचे, तभी ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुरदीप की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि गजेंद्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कर...