अररिया, मार्च 9 -- अररिया जिले में रविवार की सुबह जोगबनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास सड़क किनारे एक 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की पहचान बथनाहा और सोनापुर के कबाड़ी कारोबारी राकेश कुमार साह के रूप में की गयी। वो मूल रूप से सोनापुर बनिया टोला का रहने वाला था। राकेश की बाइक भी सड़क किनारे गड्ढे में गिरी हुई मिली। आशंका है कि शनिवार शाम ही युवक राकेश की सड़क हादसे में मौत हो गयी। इधर ग्रामीणों ने शव देख उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मृतक राकेश कुमार बथनाहा निवासी व कबाड़ा कारोबारी संजय कुमरी का चचेरा भाई था। सूचना मिलने पर जोगबनी पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकरअंत्यपरीक्षण कराया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक राकेश को तीन छोटे बच्चे हैं। वो मूलत: सोनापुर बनिया टोला के रहने...