कौशाम्बी, जून 23 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के रुकुनपुर मजरा ताल मल्लाहन गांव निवासी रोहित की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। उसकी मां की तहरीर पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रुकुनपुर मजरा ताल मल्लाहन गांव की संगीता देवी पत्नी स्व. विनोद कुमार ने बताया कि उसका बेटा रोहित नौ जून को रिश्तेदार के यहां इलाके के कंथुआ गांव गया था। अगले दिन सुबह कंथुआ गांव के बाहर सड़क किनारे गड्ढे में उसकी लाश मिली थी। पीड़िता की मानें तो शुरुआती दौर में उसे लगा कि तेज रफ्तार में बाइक से गड्ढे में गिरने के कारण बेटे की जान गई होगी। इसी आधार पर उसने तहरीर दी तो पुलिस ने पोस्टमार्टम भी करा दिया। बाद में पीड़िता को पता चला कि कंथुआ गांव के ही संदीप पुत्र सूर्यभान ने अपने दो पहिया वाहन से बेटे की बाइक में टक्कर मारी दी, जिससे उ...